ਅਪਰਾਧਸਿੱਖਿਆਖੇਡਤਾਜਾ ਖਬਰਾਂਤਾਜ਼ਾ ਖਬਰਾਂਦੇਸ਼ਮਨੋਰੰਜਨਰਾਜਰਾਜਨੀਤੀਵਪਾਰ
मोगा पुलिस ने चुनाव के दौरान नशा तस्करी और शराब माफिया पर नकेल कसी
मंड क्षेत्र से 47000 लीटर शराब, 325 बोतल अवैध शराब, 7 ड्रम व अन्य सामान बरामद

मोगा, 9 फरवरी ( Charanjit Singh Gahla) मोगा पुलिस के सीनियर कप्तान चरणजीत सिंह सोहल के निर्देशन में मोगा पुलिस ने चुनाव के मद्देनजर नशा तस्करी और शराब माफिया पर लगाम लगाने के लिए ठोस प्रयास किया है।
आज ईटीओ मोगा नवदीप सिंह, अजय आबकारी निरीक्षक, उपकप्तान पुलिस धर्मकोट मंजीत सिंह, इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह मुख्य अधिकारी धर्मकोट, इंस्पेक्टर कृपाल सिंह थाना महिना, मुख्तियार सिंह मुख्य अधिकारी कोट इस्सा खान की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। लगभग 150 पुलिस कर्मियों और सीमा सुरक्षा बल (अर्ध सैन्य बल) के साथ सतलुज नदी के मंड क्षेत्र गट्टी जट्टा के साथ क्षेत्र में ड्रोन और खोजी कुत्तों के साथ चेकिंग की गई। इस पुराण 47000 लीटर शराब, 325 बोतल गैर कानूनी शराब, 7 ड्रम और 5 बड़े बर्तन बरामद किए गए और एक नाव को भी बरामद कर लिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी मोगा चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि इस संबंध में धर्मकोट थाने में दो मामले दर्ज किए गए हैं।




