ਸਿੱਖਿਆਤਾਜਾ ਖਬਰਾਂਤਾਜ਼ਾ ਖਬਰਾਂ
टी.एल.एफ स्कूल में पोस्ट कार्ड लेखन अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत करवाया

मोगा, 21 दिसंबर ( Charanjit Singh) : शहर की प्रमुख शिक्षण संस्था द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (टी.एल.एफ) में चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग व चेयरपर्सन डा. मुस्कान गर्ग के दिशा-निर्देशों पर विद्यार्थियों को पोस्ट कार्ड लेखन अभियान, एक्टीविटी आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत करवाई गई। जिसको लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह पाया गया। प्रिंसीपल स्मृति भल्ला ने बताया कि सी.बी.एस.ई एक्टीविटी के तहत पोस्ट कार्ड लेखन अभियान में विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बच्चों ने पोस्ट कार्ड लिखे। जिसमें चौथी से ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। स्कूल के विद्यार्थियों को दो टॉपिक्स में से एक में हिस्सा लेना था। जिसमें बच्चों ने 40 से 50 अक्षरों में पोस्ट कार्ड अभियान में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों की करवाई गई एक्टीविटी में पोस्ट कार्ड को पोस्ट आफिस के जरिये संसद भवन में भेजा जाएगा। जिसमें से बैस्ट पोस्ट कार्ड कैटागिरी को सिलैक्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर पोस्ट कार्ड लेखन अभियान में बच्चे सिलैक्ट होते हैं तो उनको संसद भवन की ओर से आमंत्रित किया जाएगा। इस मौके पर डायरैक्टर एच.एस.साहनी ने बच्चों की ओर से पोस्ट कार्ड लेखन अभियान में हिस्सा लेने के लिए उनकी हौंसला अफजाई की। इस मौके पर स्कूल चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग, चेयरपर्सन डा. मुस्कान गर्ग, डायरैक्टर एच.एस.साहनी, प्रिंसीपल स्मृति भल्ला, डीन एकैडमिक जय सिंह राजपूत, मुख्य अध्यापिका रेखा पासी, एक्टीविटी कोआडीनेटर पूनम सोहल तथा अन्य अध्यापकों ने एक्टीविटी का निरीक्षण करते विद्यार्थियों को इस प्रकार के अन्य कंपीटिशनों वह अभियानों में हिस्सा लेने को प्रेरित किया।
फोटो कैप्शन-मोगा के टी.एल.एफ स्कूल में करवाए पोस्ट कार्ड लेखन अभियान में हिस्सा लेते हुए विद्यार्थी।




