टी.एल.एफ. स्कूल ने अच्छी हैंडराइटिंग के लिए बच्चों में करवाया कैलिग्राफी कंपीटिशन

मोगा, 16 दिसंबर (Charanjit Singh ) : मोगा शहर की प्रमुख शिक्षण संस्था द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (टी.एल.एफ) में कैलिग्राफी कंपीटिशन का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को अच्छी हैंडराइटिंग के लिए प्रेरित करने के लिए छठी से बाहरवीं कक्षा के बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस अवसर पर कंपीटिशन का निरीक्षण स्कूल चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग, चेयरपर्सन डा. मुस्कान गर्ग, डायरैक्टर एच.एस.साहनी, प्रिंसीपल स्मृति भल्ला, एकैडमिक डीन जय सिंह राजपूत, मुख्य अध्यापिका रेखा पासी, विंग कोआडीनेटर आरती शर्मा व अन्य अध्यापकों ने निरीक्षण करते बच्चों को एक्टीविटी में हिस्सा लेने के लिए उनकी हौंसला अफजाई की। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल स्मृति भल्ला ने कहा कि अच्छी लिखाई से ही बच्चों का व्यक्तित्व सामने आता है। वहीं इस तरह के कंपीटिशन में हिस्सा लेने से बच्चों का टैलेंट भी सामने आता है। इस मौके पर डायरैक्टर एच.एस.साहनी ने कहा कि इस प्रकार के कंपीटिशन करवाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में लिखने की कला को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि स्कूल की ओर से इस प्रकार के कंपीटिशन का आयोजन आगे भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट की ओर से कंपीटिशन के लिए मुहैया करवाई समस्त सुविधाओं के लिए धन्यवाद किया। इस कंपीटिशन के अंत में विजेता बच्चों को स्कूल चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग, चेयरपर्सन डा. मुस्कान गर्ग, डायरैक्टर एच.एस.साहनी, प्रिंसीपल स्मृति भल्ला, एकैडमिक डीन जय सिंह राजपूत, मुख्य अध्यापिका रेखा पासी, एक्टीविटी कोआडीनेटर पूनम सोहल व अन्य अध्यापकों ने स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर उनकी हौंसला अफजाई की।




