निर्दोष जीवो को मारकर मांसाहारी भोजन करना महापाप -ब्रह्मर्षि विशाल

मोगा 15 दिसम्बर ( कुलभूषण गोयल) भोजन करते समय मोबाइल व टीवी से दूर रहते हुए शांत मन से भोजन को करना चाहिए ताकि भोजन खाने का पूरा पूरा लाभ लिया जा सके। उक्त संबोधन खुशहाल जीवन जीने की कला सिखाने हेतु स्थानीय गिल पैलेस में सोमवार से शुरू हुई श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र की चौथे दिन की क्लास में आज वीरवार सुबह ब्रह्मर्षि श्री विशाल जी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि हमारे शरीर की रचना शाकाहारी भोजन खाने के लिए की गई है। मांसाहारी भोजन जहां शरीर के लिए नुकसानदेह है, वही निर्दोष जीवो को अपनी जीभ के स्वाद के लिए मार कर हम महा पाप के भागी भी बन जाते हैं। इस मौके पर शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्राणायाम भस्त्रिका क्रिया भी करवाई गई। इस अवसर पर मनजीत सिंह,कृष्ण कुमार सोनू, कुलदीप कुमार, अरविंद कुमार, प्रवीण कुमार, विनोद कुमार, अशोक कुमार, संजीव कुमार, ईशा, पूनम, रानी,तनु,शीतल, रितु के अलावा भारी संख्या में साधक उपस्थित थे।





