श्री साईं पालकी सेवा सोसायटी ने की विशेष बैठक

मोगा 29 अक्तूबर ( कुलभूषण गोयल) श्री साईं पालकी सेवा सोसायटी मोगा की ओर से समूह मोहल्ला निवासियों के सहयोग से मेला विकास मंदिर कार्यक्रम के तहत 26 वां वार्षिक जगराता गत मंगलवार रात गिल रोड गुरु अर्जुन देव नगर स्थित विकास मंदिर में आयोजित किया गया था। जगराते का लेखा जोखा पेश करना हेतु एक विशेष बैठक का आयोजन सेवादार संदीप शर्मा की अध्यक्षता में विकास मंदिर में किया गया। इस मौके विकास मंदिर महिला संकीर्तन मंडली की महिलाएं शकुंतला देवी, मीनू, सुनीता देवी, किरण, निर्मला कुशन शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित थी। बैठक की शुरुआत उपस्थित सभी सदस्यों ने गायत्री मंत्र का जाप करते हुए की। उपरांत बैठक की कार्रवाई शुरू करते हुए जगराते के निर्विघ्न सफलतापूर्वक संपन्न होने पर मां भगवती का शुकराना करते हुए तन मन धन से सेवा करने वाले सभी सेवादारों तथा विशेष सहयोग देने के लिए दिलबाग सिंह रखड़ा व दलजीत सिंह रखड़ा का धन्यवाद करते हुए उन्हें बधाई दी गई। जगराते दौरान हुए खर्च का हिसाब करते हुए लेखा जोखा पेश किया गया।इस अवसर पर अन्य के अलावा संदीप कुमार शर्मा, शिवकुमार, विशाल भल्ला, बब्बू जैदका, जस अरोड़ा, दर्शन सिंह जस्सा, हैप्पी शर्मा, जस्सा खालसा, जिम्मी, टिंकू बावा, राहुल, काला, राजीव शर्मा, गोपी, लवली, अशोक, राजू, देवेंद्र तिवाड़ी इत्यादि उपस्थित थे।




