डॉ रवि शर्मा हुए ब्राह्मण सभा की कार्यकारिणी में शामिल
भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाने को लेकर हुई बैठक में चर्चा

मोगा,13 अप्रैल (संदीप शर्मा)- ब्राह्मण सभा मोगा की कार्यकारिणी की एक मीटिंग आज सभा के अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप भारती की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में डॉ रवि शर्मा तथा अश्विनी शर्मा को ब्राह्मण सभा मोगा की कार्यकारिणी में शामिल किया गया। सभा के अध्यक्ष प्रदीप भारती, कैप्टन सुभाष शर्मा तथा अन्य सदस्यों ने सिरोपा डाल कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर डॉ रवि शर्मा तथा अश्विनी शर्मा ने सभा की ओर से ब्राह्मण वर्ग के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें सभा की कार्यकारिणी में शामिल होकर गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण सभा सही मायनों में बिरादरी से संबंधित गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने सभा के कार्यों में हर तरह का सहयोग व सेवा देने का विश्वास दिलाया। बैठक में भगवान परशुराम जी का जन्म दिवस जो कि 3 मई को है उसे मनाने संबंधी विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से यह दिन पूरी श्रदा व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। सभी ब्राह्मण बंधुओ को भगवान परशुराम जन्मोत्सव के समारोह में भाग लेने की अपील गई।
बैठक में सीनियर उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, उपाध्यक्ष आत्मा राम शर्मा, गुरप्रीत सिंह, महासचिव विजय कुमार शर्मा, जसप्रीत शर्मा, चीफ एडवाइजर राजेश भारद्वाज सहित कई सदस्यों ने भाग लिया।




