ਸਿੱਖਿਆਖੇਡਤਾਜਾ ਖਬਰਾਂਤਾਜ਼ਾ ਖਬਰਾਂਦੇਸ਼ਮਨੋਰੰਜਨਰਾਜਰਾਜਨੀਤੀਵਪਾਰ
टी.एल.एफ स्कूल के किंडरगार्टन में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से करवाई स्पोर्ट्स एक्टीविटी फनाथन ,2.0

मोगा, 13 दिसंबर (Charanjit Singh ) : शहर की प्रमुख शिक्षण संस्था द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (टी.एल.एफ) के किंडरगार्टन विंग के बच्चों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स खेलें करवाई गई। जिसका शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग, चेयरपर्सन डा. मुस्कान गर्ग, डायरैक्टर एच.एस.साहनी, प्रिंसीपल स्मृति भल्ला, डीन एकैडमिक जय सिंह राजपूत, मुख्य अध्यापिका रेखा पासी, एक्टीविटी कोआडीनेटर पूनम सोहल व अन्य अध्यापकों ने संयुक्त तौर पर बच्चों को आशीर्वाद देकर किया। इसस मौके पर प्रिंसीपल स्मृति भल्ला ने कहा कि टी.एल.एफ स्कूल द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स खेलें करवाई गई हैं, ताकि बच्चों का सर्वपक्षीय विकास हो सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। खेलें हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं जिसे खेलने से हमारा शरीर तंदरुस्त रहता है। इस मौके पर बच्चों की ओर से दौड़, लंबी छलांग, रिंग डालना, रस्सा-कस्सी इत्यादि खेलों में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। मुकाबले दौरान पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चों को स्कूल के चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग, चेयरपर्सन डा. मुस्कान गर्ग, डायरैक्टर एच.एस.साहनी, प्रिंसीपल स्मृति भल्ला, डीन एकैडमिक जय सिंह राजपूत ने स्मृति चिन्ह देकर उनकी हौंसला अफजाई की। इस मौके पर स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।





