संकीर्तन की तैयारियों को लेकर जय श्री श्याम सेवा सोसायटी ने की बैठक
विशाल जन्मोत्सव संकीर्तन 14 को

मोगा 28 अक्तूबर ( कुलभूषण गोयल ) जय श्री श्याम सेवा सोसायटी मोगा की विशेष बैठक प्रधान यशपाल नोहरिया की अध्यक्षता में स्थानीय पुरानी दाना मंडी स्थित भारत माता मंदिर में हुई। इस मौके भारत माता मंदिर के पुजारी पंडित श्री महेंद्र नारायण झा विशेष तौर पर उपस्थित थे। बैठक दौरान जय श्री श्याम सेवा सोसायटी के द्वारा 14 नवंबर दिन रविवार को लाला लाल चंद धर्मशाला गली नंबर 9 न्यू टाउन में करवाए जा रहे विशाल जन्मोत्सव संकीर्तन के कार्यक्रम की तैयारियों संबंधी विचार विमर्श किया गया। सचिव कमल गोयल तथा संदीप बंसल ने बताया की संकीर्तन दौरान आमंत्रित भजन गायिका साक्षी अग्रवाल, संजय अग्रवाल तथा बंसल संदीप के द्वारा संगीतमय भजनों के माध्यम से श्री श्याम प्रभु का गुणगान किया जाएगा। श्री श्याम प्रभु का सजाया गया भव्य व अलौकिक दरबार विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। बैठक दौरान संकीर्तन कार्यक्रम को व्यवस्थित तरीके से करवाने हेतु उपस्थित सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस अवसर पर दीपक जिंदल, योगेश गुप्ता, मोहित जिंदल, राजकुमार अरोड़ा, सतीश गुप्ता, विजय कुमार, राजा गाबा, प्रिंस अरोड़ा, रिंकू कौड़ा, रवि गुप्ता, मोहित कोड़ा, चंदन नोहरिया, वंदना गोयल, जशन अरोड़ा, राजीव बांसल, मनोज जायसवाल के अलावा अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे।





