पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय लोहार मोगा में दो दिवसीय किशोर अवस्था शिक्षा का आयोजन किया गया।

1-दिसंबर-2023(चरनजीत सिंह):-पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय लोहार मोगा में दो दिवसीय किशोर अवस्था शिक्षा का आयोजन किया गया।जिसमें डॉक्टर सिमरनप्रीत कौर को बुलाया गया छठी कक्षा से बाहरवी कक्षा तक की सभी लड़कियों को किशोर अवस्था में आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी दी यह दिक्कतें क्यों आती है और और इसे कैसे निपटा जा सकता है और किशोर अवस्था में कैसे हम खुद को स्वस्थ रख सकते हैं महावारी के दौरान आने वाली दिक्कतों से कैसे निपटा जा सकता है कैसे लाइफ स्किल्स को इंप्रूव किया जा सकता है कैसे कम्युनिकेशन गैप को सही किया जा सकता है कैसे हमें जो सही गाइड कर रहा है उसकी बात को सुनना है यह सारी बातों को विस्तार सहित डॉक्टर सिमरनप्रीत कौर ने बताया । यह आयोजन श्री राकेश कुमार मीणा जी प्रिंसिपल की अगुवाई में करवाया गया । इसको संपूर्ण करने की जिम्मेदारी हरप्रीत कौर स्टाफ नर्स और चिंटू देवी पी जी टी बायो ने लगन के साथ निभाई । काम को संपूर्ण करने के लिए हरजोत कौर दुग्गल टी जी टी इंग्लिश , कला शिक्षक हिमांशु श्रीवास्तव श्री मेहुल कुमार पी ई टी श्री दीपांशु टीजीटी मैथ्स ने पूरा सहयोग दिया ।





