मोगा की यूथ वीरांगनाये दुयारा शिव दत्त धर्मशाला में प्रोग्राम आयोजित किया गया

मोगा 26 जुन (चरनजीत सिंह)/मोगा की यूथ वीरांगनाये दोबारा शिव दत्त धर्मशाला में प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें 26 से 27 जरूरतमंद लड़कियों को फ्री में सिलाई सिखलाई के सर्टिफिकेट दिए गए मोगा में पिछले साल 2 सिलाई सिखलाई केंद्र खोले गए थे ताकि वे अपना रोजगार का साधन बना सकें।इसके इलावा इस प्रोग्राम में लोगों के मनोरंजन के लिए परफॉर्मेंस की गई जैसे के गिद्दा,कराटे और डांस इसके अलावा वहां पर शहर के डॉक्टर,टीचर,आशा वर्कर्स को आमंत्रण किया गया जो कि गेस्ट थे और होली हार्ट स्कूल के चेयरमैन सुभाष पलता और स्कूल के प्रिंसिपल शिवानी अरोड़ा चीफ गेस्ट थे। वहीं सोनिया कश्यप जिन्होंने ने स्टेज को बहुत अच्छे से संभाला।इसके इलावा मोगा से यूथ वीरांगनाएं की मेंबर्स सीमा,हेप्पू,पुनीता,प्रिया,निशा,सपना,गीता,अनिता,बलविंदर,रेखा,सुनीता और जिम्मेवार कंचन,सुमन,आशा,कविता, शिवानी,रीतू,मनीषा,रोजी भी मौजूद थे।