अग्रवाल सभा मोगा द्वारा दिव्य एवं भव्य महाआरती का आयोजन
हरीश जिंदल द्वारा परिवार सहित महाराजा अग्रसेन जी के श्री चरणों में महा आरती की गई

मोगा 20/06/2022 ( Charanjit Singh )स्थानीय महाराजा अग्रसेन पार्क पुरानी दाना मंडी मोगा में अग्रवाल सभा मोगा द्वारा स्थापित महाराजा अग्रसेन जी के प्रतिमा स्थल पर अग्रवाल सभा मोगा द्वारा जिला अध्यक्ष मनजीत कांसल और जिला महासचिव रामपाल गुप्ता की गरिमामई उपस्थिति में महाराजा अग्रसेन जी की सप्ताहिक दिव्य एवं भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। आज के इस आयोजन में सर्वप्रथम पंडित महेंद्र नारायण झा द्वारा आयोजन स्थल पर उपस्थित सभी अग्रवंशियों को विधिवत तिलक किया गया और हाथों में धर्म रक्षा सूत्र बांधा गया । शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं धार्मिक प्रवृत्ति के धारक हरीश कुमार जिंदल मैसर्ज जिंदल मेडिकल हॉल प्रताप रोड मोगा वालों की तरफ से अपनी धर्मपत्नी मंजू जिंदल के साथ ज्योति प्रज्वलित की गई और सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जी के श्री चरणों में महा आरती की गई इसके उपरांत अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों दिनेश बांसल, प्रदीप बांसल, मंगत राय गोयल , भरत भूषण गुप्ता ,ऋषि राज गर्ग, पुनीत सिंगला, भगवानदास गर्ग, अशोक कुमार गर्ग , संजीव कुमार गुप्ता , पीयूष सिंगला, हरीश कांसल हरीश गोयल ,विमल जैन , प्रवीण गोयल आदि द्वारा विधिवत महाआरती की गई इस अवसर पर अपने संबोधन में मंजीत कांसल और रामपाल गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में श्री अग्रोहा धाम से विश्व शांति एवं मानव कल्याण हेतु निकाली जा रही कुलदेवी आध्य महालक्ष्मी जन जागरण रथ यात्रा जुलाई के मध्य में मोगा पहुंच रही है। जिसका अग्रवाल सभा, यूथ अग्रवाल सभा, अग्रवाल सभा व्यापार मंडल और महिला अग्रवाल सभा मोगा के द्वारा दिव्य एवं भव्य स्वागत किया जाएगा । मोगा में प्रमुख स्थलों एवं धार्मिक महत्व के स्थानों पर स्वागतीय द्वार बनाए जाएंगे । महाराजा अग्रसेन और कुलदेवी महालक्ष्मी के गगनभेदी जयघोषों के बीच मोगा के समस्त नगरवासियों की उपस्थिति में शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों से होकर यह रथयात्रा निकाली जाएगी । इसके अतिरिक्त इस्कॉन प्रचार समिति द्वारा छ: जुलाई को मोगा में आयोजित भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में भी अग्रवाल सभा मोगा द्वारा श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक भाग लिया जाएगा । इस अवसर पर उन्होंने सभी अग्र वंशियों से देश धर्म और समाज हित में अग्रवाल सभा मोगा से जुड़ने का आह्वान किया।




