हैड टीचर कंप्यूटर विषय में कपैसिटी बिल्डिंग के माध्यम से प्रशिक्षित

Moga 30/5/2022 (Charanjit Singh) : जिला शिक्षा अफसर एलीमेंट्री शिक्षा वरिंदर पाल सिंह के दिशा निर्देश अनुसार मोगा जिले के 354 प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत हैड टीचर्स और कम्प्यूटर विषय में विशेषज्ञ अध्यापकों की एक दिवसीय कंप्यूटर ट्रेनिंग नजदीकी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारियों , पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब कोऑर्डिनेटर मनमीत सिंह राय सहायक कोऑर्डिनेटर बलदेव राम ,अमरदीप सिंह कंप्यूटर डीएम जिला मोगा के नेतृत्व में आयोजित की गई । इसमें प्राइमरी कक्षाओं में ई० कंटेंट के माध्यम से विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा देते समय कंप्यूटर विषय में और अधिक निपुण बनाने हेतु कंप्यूटर के समुचित प्रयोग और कंप्यूटर के विभिन्न उपकरणों के रखरखाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इसमें कंप्यूटर लैब मैं रखे कीमती प्रोजेक्टर कंप्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइसेज के साथ-साथ माइक्रोसॉफ्ट , वर्ड, एक्सेल शीट, गूगल फॉर्म और गूगल शीट बनाने ,उसमें संशोधन करना डाटा स्टोरेज और अन्य जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई ।आज की इस बैठक में सैंटर हैड टीचर्स द्वारा अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया । आज की इस बैठक में डाइट प्रिसिंपल मंजीत कौर , सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर हर्ष कुमार गोयल के अलावा मोगा जिले से संबंधित सभी शिक्षा ब्लॉकों से 354 स्कूलों के हैड टीचर अथवा उनके प्रतिनिधि कंप्यूटर विशेषज्ञ अध्यापक उपस्थित थे।




