अध्यक्ष रजिंदर छाबड़ा ने अपने बेटे करण छाबड़ा का जन्मदिन मंगलवार को सरकारी स्कूल गोधेवाला में 25 विद्यार्थियों को स्कूली बैग व स्कुल के प्रांगण में पौधे लगाकर मनाया

Moga 18 May: (Charanjit Singh) अरोड़ा बिरादरी के अध्यक्ष रजिंदर छाबड़ा ने अपने बेटे करण छाबड़ा का जन्मदिन मंगलवार को सरकारी स्कूल गोधेवाला में 25 विद्यार्थियों को स्कूली बैग व स्कुल के प्रांगण में पौधे लगाकर मनाया। अरोड़ा बिरादरी द्वारा आयोजित समागम में पहुंची विधायक डॉक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि बच्चे भगवान का ही रूप होते है अगर हम बच्चों को बचपन से ही पर्यावरण व सामाजिक कार्यो के लिए जागरूक करेगे तो वह बड़ा होकर संस्कारी व आज्ञाकारी बनेगा।अरोड़ा बिरादरी के सिटी अध्यक्ष रजिंदर छाबड़ा ,जिला इंचार्ज सोनू अरोड़ा ने कहा कि मानवता की सेवा करना ही अरोड़ा बिरादरी का उद्देश्य है। अरोड़ा बिरादरी के सदस्य घर में खुशी के अवसर पर फिजूलखर्ची की जगह सामाजिक कार्य करते हैं ताकि उनके द्वारा किए गए कार्यों से किसी को राहत मिले। उन्होंने कहा कि जिन 25 विद्यार्थियों को स्कूली बैग दिए गए हैं पूरा वर्ष वह विद्यार्थी इन बैग में अपनी किताबें रखेंगे। बिरादरी द्वारा स्कूल के प्रांगण में लगाए गए पौधों की देखरेख के लिए भी समय-समय पर सदस्य स्कूल में आते रहेंगे ताकि उनके हाथों से लगाए पौधे पेड़ का रूप धारण कर ठंडी छांव दे सके।इस अवसर पर स्कुल के प्रिंसिपल राकेश गर्ग, जिलाध्यक्ष अरविंदर सिंह काहनपुरिया,यूथ अध्यक्ष रोमी ग्रोवर, राकेश सितारा, बिंदु सचदेवा, हरपाल सिंह, किट्टू छाबड़ा, प्रदीप गर्ग, हरीश गनेजा, प्रदीप मंगला, खुशी जैन, गौरव जैन, तेजवंत सिंह ,जगसीर सिंह, वरिंदर पाल कौर ,यादविंदर व स्कुल स्टाफ ने भी करन छाबड़ा को अनोखे ढंग से जन्मदिन मनाने पर शुभकामनाएं दी। फोटो- सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों को बैग देते विधायक डॉक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा करण छाबड़ा व अन्य।




