शिरोमणि अकाली दल के 101वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रैली 14/12/2021 को – अंकुर गोयल

मोगा 13 ( चरणजीत सिंह ) शिरोमणि अकाली दल के 101वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मोगा ज़िले के गांव किली चाहलां में एक विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। उक्त विचार शिरोमणि अकाली दल के युवा आगु अंकुर गोयल ने प्रेस वार्ता दौरान प्रगट किये। उन्होंने कहा कि मोगा के शिरोमणि अकाली दल के समूह पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूर्व मंत्री जत्थेदार तोता सिंह व हल्का इंचार्ज बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ की अगुवाई में सामूहिक तोर पर रैली में शमूलियत करेंगे। इस मौके उन्होंने कहा कि 2022 विधान सभा चुनावों के मद्देनजर इस रैली में पार्टी प्रधान स.सुखबीर सिंह बादल रैली में पहुंचने वाले लोगों को सम्बोधित करेंगे व पार्टी के आने वाले विधान सभा चुनावों के एजेंडे को लोगो के समक्ष रखेंगे। अंकुर गोयल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ज़मीन के साथ जुड़ी हुई पार्टी है व हमेशा पंजाब, पंजाबी व पंजाबियत के लिए कार्यरत रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब वादी शिरोमणी अकाली दल को दिल से प्यार देते हैं व आने वाले चुनावों में शिरोमणि अकाली को ही सहयोग करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने समूह जिलावासियों को इस रैली में पहुंचने की अपील की।




