प्रदेश स्तर पर मनाया गया डाक्टर काउट सीज़र मैटी जी का 213 वां जन्म दिन
डॉक्टर बोले इलेक्ट्रोपैथी है एक पूर्ण उपचार पैथी.....

मोगा,12 जनवरी (संदीप शर्मा)-डाक्टर काउट सीज़र मैटी जी का 213वें जन्म दिन पर पंजाब भर में से 100 से अधिक डाक्टरों ने होटल नूरमहल मोगा में मनाया। प्रोगराम की शुरूआत स्टेज सचिव डा.रणजीत सिंह पन्नू की तरफ से बड़े सभ्यक ढंग के साथ की गई। जिस के बाद इलैकट्रोपैथी एसोसिएशन मोगा के प्रधान डा.रणजीत सिंह धालीवाल ने आए हुए सभी डाक्टर साहिबान को “स्वागतम कहा। डा.जसविन्दर सिंह अजीतवाल ने डा.काउट सीज़र मैटी जी के जीवन के बारे जानकारी दी। प्रदेश भर में से पहुँचे डाक्टरों ने अपने तजुर्बे सांझे किये। डा.गगन अरोड़ा कोटकपूरा डायरैक्टर ए.एन.डी ने दवाओं की सही प्रयोग,नई तैयार की दवाओं बारे में जानकारी दी। डा.पी.एस.सोकर ने इलैकट्रोपैथी की हो रही गतिविधियों बारे जानकारी दी। सभी डाक्टर को विनती की कि इलैकट्रोपैथी पूर्ण तौर पर संपूर्ण पैथी है जिस के द्वारा हर मरीज़ को पक्के तौर पर ठीक किया जा सकता है। इस मौके डा.राजेश कुमार कपूरथला ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की और इलैकट्रोपैथी दवाएं तैयार करने के लिए जानकारी दी। जिस के साथ पुराने से पुरानी बीमारियों को भी अपनी बनाईं दवाओं के साथ ठीक किया जा सकता है। डा.प्रभजोत सिंह मैडीकल अफ़सर मोगा की तरफ से सभी देश भर के डाक्टरों को बधाई दी और प्रदेश भर के डाक्टरों का जलसा देख कर खुशी ज़ाहिर की। इस के इलावा डा.गुरचरन कौर, डा.दिलबाग सिंह जगरावां, डा.गुरवंत सिंह, डा.गियान सिंह ने अपने विचार सांझे किये। इस के इलावा डा.मनोज कुमार, डा. जगमोहन सिंह संजीवनी हस्पताल मोगा, डा. बलदेव सिंह, डाक्टर चन्द सिंह, डा. प्रेमसर सिंह, डा.कीर्तन सिंह रोपड़, डा. मनजीत सिंह, डा.नरिन्दर सिंह खोखर, डा.नवतेज सिंह, डा. अनमोल सिंह, डा.इन्दरपाल सिंह मोगा,
डा. हरविन्दर सिंह लाल गूदा, डा. जतिन्दर सिंह तरनतारन, डा. सेवक सिंह फरीदकोट,डा. अंमृतपाल सिंह टहना, डा. निर्मल सिंह फरीदकोट, डा. जगरूप सिंह ज़ीरा, डा.चरनजीत सिंह जगरावां, डा.मनजीत सिंह सिधवां बेट, डा. करमजीत सिंह लहरागागा, डा.अमन सिंगला, डा. रणबीर सिंह चाहल बठिंडा, डा.बारा सिंह बरनाला आदि शामिल हुए। फोटो। 12 मोगा संदीप 116 डाक्टर काउट सीज़र मैटी जी का 213वें जन्म दिन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए इलेक्ट्रोपैथी माहिर (संदीप शर्मा) फोटो। 12 मोगा संदीप 117 समारोह में मौजूद प्रदेश भर से पहुंचे इलेक्ट्रो होम्योपैथी माहिर। (संदीप शर्मा)





