ਅਪਰਾਧਸਿੱਖਿਆਖੇਡਤਾਜਾ ਖਬਰਾਂਤਾਜ਼ਾ ਖਬਰਾਂਦੇਸ਼ਮਨੋਰੰਜਨਰਾਜਰਾਜਨੀਤੀਵਪਾਰ
टी.एल.एफ स्कूल के किंडरगार्टन में बच्चों को पपीते को खाने के बारे में दी जानकारी

मोगा, 14 दिसंबर ( Charanjit Singh ) मोगा शहर की प्रमुख शिक्षण संस्था द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (टी.एल.एफ) के किंडरगार्टन में पपीते (फल) का हमारे जीवन में क्या महत्त्व है, संबंधी जानकारी देने हेतु पपाया डे मनाया गया। जिसमें सब बच्चे पपाया ले कर आए और उन्होंने इसके फायदे बताए। इस मौके पर प्रिंसीपल स्मृति भल्ला ने बताया कि किंडरगार्टन विंग के बच्चों को स्कूल की माहिर टीचर्स ने भी पपीते के फायदों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पपीता पोषक तत्वों से भरपूर होता है और इसे रोज खाने की सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा कि पपीता बहुत पौष्टिक फल है जिसमें विटामिन ए, बी, सी और ई होता है। इतने गुणों से भरपूर होने के कारण ही बच्चों को पपीता खिलाने की सलाह दी जाती है। स्कूल डायरैक्टर एच.एस.साहनी ने बच्चों को फलों का सेवन करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फलों के सेवन करने से हमें कई प्रकार के विटामिन मिलते हैं जो कि बच्चों की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है। इस मौके पर स्कूल चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग व चेयरपर्सन डा. मुस्कान गर्ग ने किंडरगार्टन विंग की ओर से बच्चों की हैल्थ को ध्यान में रखते हुए करवाई गई एक्टीविटी की सराहना की। इस मौके पर स्कूल के एकैडमिक डीन जय सिंह राजपूत, मुख्य अध्यापिका रेखा पासी, एक्टीविटी कोआडीनेटर पूनम सोहल ने भी अपने विचार बच्चों के साथ संयुक्त किए। इस मौके पर अध्यापक व बच्चे उपस्थित थे।






